Politics: Health workers must be ensured proper PPE kits only then extension of lockdown will be meaningful, says Akhilesh
Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav asserted that extension of lockdown will be more meaningful if health workers are provided with PPE and masks while ensuring smooth supply of essential commodities to the general public.
लॉक डाउन को बढ़ाये जाने की तार्किक माँग, तब ही सार्थक साबित होगी जब कोरोना की सघन जाँच हो व स्वास्थ्यकर्मियों को चतुर्दिक सुरक्षा तथा जनता को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मिल सके.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2020
नकदी की समस्या को खत्म करने के लिए बैंकों के साथ गाँव-मुहल्ले, कॉलोनी स्तर पर व्यवस्था करनी होगी.
दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है. नाम या नम्बर बदलने पर भी इनसे जिनकी सहायता होती है व जिनका जीवन बचता है, वे सदैव इनके पीछे के मूल प्रेरक को ही याद करते हैं.
ऐसी जन-कल्याणकारी व्यवस्थाओं की सफलता देखकर अपने कार्यों के प्रति बेहद संतोष होता है व ख़ुशी भी. pic.twitter.com/2gaBKy6t3VAlso Read | Akhilesh Yadav: India's image 'tarnished' due to Centre's COVID 'mismanagement'
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2020